Citizens from Madhya Pradesh have lost Rs 51.33 lakh crore to online fraud during the Covid-19 lockdown due to increased internet engagement as people looked for leisure activities, jobs and articles of daily use.
*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ मध्य प्रदेश* दिनांक 26 फरवरी 2022 * किशोर न्याय अधिनियम एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु पी एल वी का प्रशिक्षण आयोजित।* मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में माननीय श्रीमान अनिल कुमार भाटिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शकील अंजुम विषय विशेषज्ञ, श्री फारुख अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी के विशेष आतिथ्य में ऑनलाइन माध्यम से जिला एवं तहसील के पैरा लीगल वालंटियर सेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर न्याय अधिनियम विषय पर पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका, अधिनियम का उद्देश्य, लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री...
Comments
Post a Comment