Skip to main content

Cyber welfare society online awareness

साईबर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साईबर सुरक्षा हेतु आम नागरिकों के लिए सलाह -


आप का बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आपका ये जानना बहुत जरूरी है।

1. बैंक कभी भी आपको कॉल कर के आप के ए टी एम कार्ड,क्रेडिट कार्ड, पासवर्ड, पिन, ओ टी पी, सी वी वी नहीं मांगता।

2. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए किसी भी बैंक संबंधित लिंक पर क्लिक न करें।

3. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए।

4. लालच में ना फसे, कोई भी कॉल जो आपको लोन देने की बात कर रहा हो तो कोई भी जानकारी नहीं दे, सिर्फ अपने बैंक में बात करे।

5. ऑनलाईन चाट कर के कोई भी सामान खरीदने बेचने के झांसे में न आए। Quikr, OLX, Instagram, Facebook,  आदि पर इस तरह का कोई भी लेन देन करने में सावधानी बरतें। लालच में ना फसे। आजकल ओएलएक्स पर बहुत से साईबर अपराधी सक्रिय है ।

6. गूगल पर मिलने वाले आपके बैंक के कस्टमर केयर सेंटर के नम्बर को आपके बैंक से कंफर्म जरूर कर लें, गूगल और अन्य सर्च इंजन पर जुठी लिस्टिंग करके लोगों के साथ फ्रॉड करने का यह नया तरीका है।

7. गोपनीयता ही बचाव, भय, शंका, लालच से बचे। अधिक रिटर्न के चक्कर में अपने मेहनत की कमाई को ना गवाएं। सिर्फ और सिर्फ अपने आधिकारिक बैंकिग संस्था से ही व्यवहार करे।

8. डिजिटल बैंकिग को समझे, सिर्फ आपके बैंक के ऑफिशियल एप्स ही इस्तेमाल करें।
गूगल पे, तेज, फोन पे, आदि कोई भी थर्ड पार्टी एप पूरी जानकारी नहीं होने पर इस्तेमाल न करें। अपने बैंक से बात करे।

9. आपके बीमा पॉलिसी का इतना प्रिमियम बाकी है जिसे भरते ही इतना मिलेगा। आपके माता-पिता ने यह जमा करवाया था। आपको केबीसी से या किसी अन्य से लाॅटरी लगी है। इस तरह के संदेश पर सतर्कता बरतें  सावधानी रखे ।


Comments

Popular posts from this blog

Cyber Welfare Society Internship Terms and Conditions

Hello Readers, Greetings from ITEE Cyber Welfare Society We Are Organising A Cyber Welfare Internship Programme for minimum of 30 days and maximum 90 days. During The Internship Students Will Gain Complete Knowledge About Cyber Law and It’s Different Aspects. During the Internship Each And Every Candidate Will Have To Write Article On Cyber Law And Cyber Security Awareness. Under Which Selected Articles Will Be Published On Our Portal As Well As On Different News Portal .As We Know Now A Days Many People Are Facing Problems Regarding Cyber Crimes That’s Why We Tend To Aware More And More People About The Cyber Awareness Through This Internship Programme. Our Organization Was Started In 2016 And Also It Is The First Cyber Welfare Society Of India.   Terms and conditions- 1. Stipend unpaid. 2. Candidates must be punctual and must have an active participation in the working and other activities. 3. The candidate must be enthusiastic in learning, good communication skills. ...

Cyber Law Awareness Quiz 2022

Cyber Law Awareness Quiz 2022 The Online "Cyber Law Awareness" quiz link is open now. Buck up and explore your IT knowledge  Test your knowledge about the cybersecurity and cyber law in India  1. No registration fee. 2. Get free E- Certificate immediately. 3. Everyone is able to participate in this online quiz test. 4. Passing criteria 50%    Make this lockdown a great learning     experience  *Share this with your friends.* *Link*- https://forms.gle/XvDmtnG27zjhd9ao7 Regards ITEE Cyber Welfare Society Email- cyberwelfares@gmail.com Website- https://digiinfomedia.online FB page - https://m.facebook.com/Cyberwelfares https://digiinfomedia.online/online-cyber-law-awareness-quiz-2022-by-cyber-welfare-society/ *Only 100 students per day can participate.*

किशोर न्याय अधिनियम एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु पी एल वी का प्रशिक्षण आयोजित।

*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ मध्य प्रदेश*  दिनांक 26 फरवरी 2022   * किशोर न्याय अधिनियम एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु पी एल वी का प्रशिक्षण आयोजित।*  मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में माननीय श्रीमान अनिल कुमार भाटिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन में, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शकील अंजुम विषय विशेषज्ञ, श्री फारुख अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी के विशेष आतिथ्य में ऑनलाइन माध्यम से जिला एवं तहसील के पैरा लीगल वालंटियर सेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुश्री कीर्ति उइके प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर न्याय अधिनियम विषय पर पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका, अधिनियम का उद्देश्य, लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री...