Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

महिला मित्र की शादी तुडवाने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाया !

अपनी महिला मित्र की शादी तुडवाने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर महिला मित्र की फोटो को अश्लील रूप से एडिट कर फेसबुक पर शेयर करने वाले आरोपी को राज्य सायबर  पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार • आवेदिका टीना (बदला हुआ नाम) ने राज्य सायबर जबलपुर में की थी शिकायत। • आरोपी प्रशांत और आवेदिका टीना की फेसबुक पर हुई थी दोस्ती। • आवेदिका की शादी कही और तय होने के कारण बनाया आवेदिका का फर्जी फेसबुक अकांउट। • आवेदिका की फोटो D.P. में लगा कर बनायी थी फर्जी प्रोफाइल। • आवेदिका टीना की शादी तुडवाने के लिए फेसबुक के माध्यम से आवेदिका के रिश्तेदारों को कर रहा था मैसेजेस । • आवेदिका के मना करने पर आरोपी देने लगा उसे धमकी। • आवेदिका को बदनाम करने की नियत से आवेदिका की एडिट की हुई फोटो को अश्लील कमेंट के साथ किया पोस्ट।        विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान राजेन्द्र कुमार एंव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में राज्य सायबर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित शुक्ला