प्यार में धोखा खाने पर प्रेमिका की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला प्रेमी . Indore facebook cyber crime
News date 3.12.18
प्यार में धोखा खाने पर प्रेमिका की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला प्रेमी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।
1. मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुआ था, प्यार।
2. प्रेमिका द्वारा दी गई सिम से ही पे्रमी ने बनायी थी, फर्जी फेसबुक आइडी।
3. प्रेमिका के भाई को पता चलने पर प्रेमिका ने किया था, बे्रक अप।
4. आरोपी प्रेमी से एक सिम व मोबाइल जप्त।
5. आरोपी नौकरी के लिये विदेश जाना चाहता था।
6. प्यार में धोखा खाने के बाद वर्तमान में कर रहा है, मजदूरी एवं ड्रायवरी का काम।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 08/11/2017 को फरियादिया परिवर्तित नाम नेहा निवासी- खरगोन ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादिया के फोटो अपलोड करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। फर्जी फेसबुक आइडी बंद होने के कुछ दिनो बाद पुनः दूसरी फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के संबंध में फरियादिया द्वारा दिनांक 26/03/2018 को पुनः सूचना दी गई। जिसकी जाॅच उप निरीक्षक अम्बाराम बारूड को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 98/18 धारा 354 डी भादवि एवं 66सी आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। फेसबुक लिगल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी में तकनीकी जाॅच पर से बरदान डावर पिता स्व0 श्री मांगीलाल डावर उम्र- 23 साल निवासी- ग्राम चोरल डेम, थाना बडगौदा जिला इन्दौर के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।
पूछताछ में आरोपी बरदान डावर पिता स्व0 श्री मांगीलाल डावर द्वारा बताया गया कि 12वी कक्षा तक की पढाई के बाद मजदूरी का काम करता है। फरियादिया का आरोपी से पहचान होने पर मोबाइल पर बातचीत होने लगी एवं एक- दूसरे से प्यार हो गया। उसके बाद फरियादिया के भाई को इसकी जानकारी होने पर फरियादिया द्वारा अपने प्रेमी आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिससे आवेश में आकर आरोपी प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादिया एवं आरोपी के साथ खिचवाये गये फोटो को उक्त फर्जी फेसबुक आइडी पर फरियादिया को बदनाम करने की नियत से उक्त फर्जी फेसबुक आइडी पर अपलोड कर दिया गय जिससे आरोपी द्वारा पुनः एक नई फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आरोपी एवं फरियादिया का फोटो अपलोड कर बदनाम करने की नियत से बनायी गई आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आइडिया कम्पनी की सीम विधिवत जब्त की गई।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही उप निरी0 अम्बाराम बारूड, जितेन्द्र चैहान, आशुतोष मिठास, राजेन्द्र जाट सहा0 उनि0(एम) धीरज गौर प्र0आर0 राम बाजपेई, रामपाल आर0 संजय गुर्जर, रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर, पवन चैहान, आशीष शुक्ला, विक्रान्त तिवारी, विजय बडोदकर एवं महिला आरक्षक अनुपमा डेहरिया।
प्यार में धोखा खाने पर प्रेमिका की फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाला प्रेमी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।
1. मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुआ था, प्यार।
2. प्रेमिका द्वारा दी गई सिम से ही पे्रमी ने बनायी थी, फर्जी फेसबुक आइडी।
3. प्रेमिका के भाई को पता चलने पर प्रेमिका ने किया था, बे्रक अप।
4. आरोपी प्रेमी से एक सिम व मोबाइल जप्त।
5. आरोपी नौकरी के लिये विदेश जाना चाहता था।
6. प्यार में धोखा खाने के बाद वर्तमान में कर रहा है, मजदूरी एवं ड्रायवरी का काम।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 08/11/2017 को फरियादिया परिवर्तित नाम नेहा निवासी- खरगोन ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादिया के फोटो अपलोड करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। फर्जी फेसबुक आइडी बंद होने के कुछ दिनो बाद पुनः दूसरी फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के संबंध में फरियादिया द्वारा दिनांक 26/03/2018 को पुनः सूचना दी गई। जिसकी जाॅच उप निरीक्षक अम्बाराम बारूड को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 98/18 धारा 354 डी भादवि एवं 66सी आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। फेसबुक लिगल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी में तकनीकी जाॅच पर से बरदान डावर पिता स्व0 श्री मांगीलाल डावर उम्र- 23 साल निवासी- ग्राम चोरल डेम, थाना बडगौदा जिला इन्दौर के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।
पूछताछ में आरोपी बरदान डावर पिता स्व0 श्री मांगीलाल डावर द्वारा बताया गया कि 12वी कक्षा तक की पढाई के बाद मजदूरी का काम करता है। फरियादिया का आरोपी से पहचान होने पर मोबाइल पर बातचीत होने लगी एवं एक- दूसरे से प्यार हो गया। उसके बाद फरियादिया के भाई को इसकी जानकारी होने पर फरियादिया द्वारा अपने प्रेमी आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिससे आवेश में आकर आरोपी प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादिया एवं आरोपी के साथ खिचवाये गये फोटो को उक्त फर्जी फेसबुक आइडी पर फरियादिया को बदनाम करने की नियत से उक्त फर्जी फेसबुक आइडी पर अपलोड कर दिया गय जिससे आरोपी द्वारा पुनः एक नई फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आरोपी एवं फरियादिया का फोटो अपलोड कर बदनाम करने की नियत से बनायी गई आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आइडिया कम्पनी की सीम विधिवत जब्त की गई।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही उप निरी0 अम्बाराम बारूड, जितेन्द्र चैहान, आशुतोष मिठास, राजेन्द्र जाट सहा0 उनि0(एम) धीरज गौर प्र0आर0 राम बाजपेई, रामपाल आर0 संजय गुर्जर, रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर, पवन चैहान, आशीष शुक्ला, विक्रान्त तिवारी, विजय बडोदकर एवं महिला आरक्षक अनुपमा डेहरिया।
Comments
Post a Comment