फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मंगेतर के बारे में अश्लील कमेण्ट्स . Fake facebook id cyber crime
News date 11.12.18
फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादी की फेसबुक आइडी पर मंगेतर के बारे में अश्लील कमेण्ट्स करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।
1. आरोपी शिकायतकर्ता की मंगेतर को बदनाम कर तुडवाना चाहता था सगाई।
2. शिकायतकर्ता की मंगेतर के बारे में करता था, अश्लील मैसेज।
3. आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जप्त की गई।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 05/06/2018 को आवेदक मोहित देवलिया पिता श्री विनोड देवलिया ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आवेदक की मंगेतर के बारे में अश्लील कमेण्ट्स करने के संबंध संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिसकी जाॅच प्र0आर0 रामपाल को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 248/18 धारा 66सी, 67, 67ए आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। फेसबुक लिगल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी में तकनीकी जाॅच पर से अजय नामदेव पिता श्री रामजी लाल नामदेव निवासी- 14, कृष्णपुरम काॅलोनी, थाना कोतवाली, शिवपुरी के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।
आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम विधिवत जब्त की गई।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही प्र0आर0 रामपाल, मनोज राठौर, रामप्रकाश बाजपेई, आर0 विक्रान्त तिवारी, रमेश भिडे एवं गजेन्द्रसिंह राठौर।
हमारा उद्देश्य समाज को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करना है, इसके लिए संस्था समय समय पर काॅलेज, स्कूल, आैर व्यापारिक वर्ग में साइबर अवेयरनेस कार्यशालाआे का आयोजन करती रहेगी।फेसबुक के माध्यम से भी लोगो साइबर क्राइम और साइबर लॉ के प्रति अवेयर करते रहेंगे
Comments
Post a Comment