Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

महिलाओं को आसान शिकार मानते हैं साइबर अपराधी

महिलाओं को आसान शिकार मानते हैं साइबर अपराधी #CyberCrime #CyberSecurity #CyberWelfare #Infosec #CyberAwareness महिलाओं को आसान शिकार मानते हैं साइबर अपराधी, साइबर जागरूकता इसलिए जरुरी है .आजकल हर हाथ में स्मार्ट फ़ोन है इंटरनेट डेटा पैक  और फ्री वाई फाई क जरिये हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ हे मगर साइबर अपराध क प्रति जागरूक नहीं है  , साइबर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महिलायों , युवाओं एवं बुजुर्गो को साइबर सुरक्षा क प्रति जागरूक किया जायेगा एवं उनकी ऑनलाइन मदद की जाएगी .खासतौर पर महिलाएं इस वर्चुअल वर्ल्ड में दुर्भावनापूर्ण अपराधों की लगातार शिकार हो रही हैं। वास्तव में, भारत में कुछ खास तरह के साइबर क्राइम महिलाओं एवं युवाओं पर ही अंजाम दिए जाते हैं। यह एक बेहद ख़राब  स्थिति है। हालांकि साइबर  सुरक्षा एजेंसियां तेजी से बढ़ते इन अपराधों को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।इन हालात का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए जरूरी है साइबर जागरूकता। महिलाओं के बीच उन अपराधों और आपराधिक तरीकों को लेकर साइबर जागरूकता फैलाने की जरूरत है।वर...